उप्र: एएमयू से संबद्ध स्कूल के शिक्षक की हत्या के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

उप्र: एएमयू से संबद्ध स्कूल के शिक्षक की हत्या के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - January 1, 2026 / 07:20 PM IST,
    Updated On - January 1, 2026 / 07:20 PM IST

अलीगढ़, एक जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में पुलिस ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) से संबद्ध एक स्कूल के शिक्षक की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार ने यहां संवाददाताओं को बताया कि गिरफ्तार आरोपी सलमान कुरैशी को सीसीटीवी फुटेज और ‘फेसबुक’ पर एक पोस्ट के आधार पर गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया, “यह हत्या 2018 में एक कुख्यात अपराधी की गिरफ्तारी में एएमयू से संबद्ध एक स्कूल के शिक्षक राव दानिश अली की भूमिका का बदला लेने के लिए की गई थी। अली की 24 दिसंबर को हत्या कर दी गई थी।”

कुमार ने बताया कि पुलिस हत्या को अंजाम देने के बाद भागने के लिए इस्तेमाल की गई कार से जुड़़े सीसीटीवी फुटेज के जरिये कुरैशी तक पहुंची।

उन्होंने बताया, “सबूत दिखाए जाने पर कुरैशी ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया और हमें हमलावरों द्वारा इस्तेमाल किए गए स्कूटर तक ले गया, जिसे अलीगढ़-बुलंदशहर राजमार्ग पर एक खाई में फेंक दिया गया था।”

कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस मामले के मुख्य साजिशकर्ता कुख्यात अपराधी जुबैर की तलाश शुरू कर दी है।

जुबैर कुछ हफ्ते पहले जेल से रिहा हुआ था और उसने ही अपनी गिरफ्तारी का बदला लेने के लिए हत्या की साजिश रची थी।

उन्होंने बताया कि वारदात में शामिल शूटरों फहद और यासिर की भी तलाश की जा रही है।

इस बीच, एएमयू के विद्यार्थियों ने मंगलवार रात परिसर में कैंडल मार्च निकालकर हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।

भाषा सं. सलीम जितेंद्र

जितेंद्र