Gorakhpur News / Image Source: IBC24
Gorakhpur News : गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से एक गंभीर मामला सामने आया है। यहाँ एक प्राइमरी सरकारी स्कूल में तैनात शिक्षक बच्चों को अपने पास बुलाकर पोर्न वीडियो और अश्लील तस्वीरें दिखाता था, साथ ही उन्हें गलत तरीके से छूता था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, 56 वर्षीय आरोपी शिक्षक नवल किशोर बेलघाट थानाक्षेत्र स्थित एक प्राइमरी स्कूल में तैनात था। अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षक होमवर्क जांचने के बहाने तीसरी और चौथी कक्षा के बच्चों को अकेले में बुलाकर अपने मोबाइल फोन पर अश्लील वीडियो और तस्वीरें दिखाता था और फिर उनके साथ गलत हरकतें करता था।
घटना का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित बच्चों ने अपने माता-पिता को इस बारे में जानकारी दी। बच्चों ने बताया कि विरोध करने या किसी को बताने पर शिक्षक उन्हें मारने-पीटने की धमकी भी देता था। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी
इन्हे भी पढ़े: