लखनऊ, एक जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश पुलिस ने साल 2025 में साइबर ठगी के मामलों में ऐंठे गये 325.25 करोड़ रुपये के लेन-देन पर रोक लगा दी और पीड़ितों को लौटा दिये। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह धनराशि ठगी गयी रकम का लगभग एक-चौथाई है।
राज्य पुलिस द्वारा जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, मार्च 2017 से दिसंबर 2025 के बीच राज्य में साइबर अपराध के कुल 87,850 मामले दर्ज किए गए, जिनमें से 75,272 मामलों में जांच पूरी हुई और 53,639 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
आंकड़ों में सामने आया कि इस अवधि में साइबर अपराध के माध्यम से ठगे गए 382.25 करोड़ रुपये बरामद किए गये।
आंकड़ों के मुताबिक, नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग (एनसीआर) पोर्टल और 1930 हेल्पलाइन पर समय रहते दर्ज की गई शिकायतों के माध्यम से ठगी गयी धनराशि के लेन-देन पर रोक लगा दी गयी, जिससे वसूली दर पिछले साल के 11 प्रतिशत से बढ़कर 2025 में 24 फीसदी हो गई।
पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय अपराध अभिलेख ब्यूरो के वर्ष 2023 के आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश में साइबर अपराध के मामलों में 87.8 प्रतिशत की दोषसिद्धि दर दर्ज की गई, जो राष्ट्रीय औसत से लगभग दोगुनी है।
भाषा किशोर सलीम जितेंद्र
जितेंद्र