आचार संहिता उल्लंघन मामले में रालोद विधायक राजपाल बालयान पर आरोप तय

आचार संहिता उल्लंघन मामले में रालोद विधायक राजपाल बालयान पर आरोप तय

आचार संहिता उल्लंघन मामले में रालोद विधायक राजपाल बालयान पर आरोप तय
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 pm IST
Published Date: November 2, 2022 3:47 pm IST

मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश), दो नवंबर (भाषा) राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के विधायक राजपाल बालयान पर आचार संहिता के उल्लंघन के एक मामले में बुधवार को विशेष एमपी—एमएलए अदालत में आरोप तय किये गये।

अभियोजन अधिकारी नीरज सिंह ने बताया कि बुढ़ाना सीट से रालोद विधायक राजपाल बालयान पर विशेष एमपी—एमएलए अदालत के न्यायाधीश मयंक जायसवाल के समक्ष आरोप तय किये गये, मामले की अगली सुनवाई सात नवंबर को की जाएगी।

उन्होंने बताया कि बालयान पर इस साल के शुरू में हुए प्रदेश विधानसभा चुनाव में बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र के फुगाना गांव में प्रशासन से अनुमति लिये बगैर जनसभा आयोजित करने का आरोप है।

 ⁠

गौरतलब है कि बालयान उत्तर प्रदेश विधानसभा में रालोद के नेता हैं।

भाषा सं सलीम

रंजन

रंजन


लेखक के बारे में