CM Samuhik Kanya Vivah Yojana: सामूहिक विवाह योजना के नियमों में बदलाव, अब ये लोग भी होंगे पात्र, खाते में आएगी इतनी सहायता राशि

सामूहिक विवाह योजना के नियमों में बदलाव, अब ये लोग भी होंगे पात्र, Chief Minister Samuhik Kanya Vivah Yojana, change in the rules of mass marriage scheme

CM Samuhik Kanya Vivah Yojana: सामूहिक विवाह योजना के नियमों में बदलाव, अब ये लोग भी होंगे पात्र, खाते में आएगी इतनी सहायता राशि

UP News : IBC24 File Photo

Modified Date: June 4, 2025 / 12:10 am IST
Published Date: June 3, 2025 11:18 pm IST
HIGHLIGHTS
  • आय सीमा बढ़कर 3 लाख रुपये सालाना, अब ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के ज्यादा परिवार लाभ ले सकेंगे।
  • ₹60,000 कन्या के खाते में, ₹25,000 उपहार सामग्री और ₹15,000 आयोजन व्यय।
  • अब तक 4.76 लाख से अधिक विवाह संपन्न 

लखनऊ: CM Samuhik Kanya Vivah Yojana: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत अब सालाना तीन लाख रुपये तक की आय वाले परिवारों को लाभ मिलेगा। मंगलवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी। समाज कल्याण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के हवाले से इस बयान में कहा गया कि अब आय सीमा को बढ़ाकर तीन लाख रुपये वार्षिक कर दिया गया है, जिससे ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के अधिक से अधिक परिवार इस योजना के दायरे में आ सकें। आवेदन की जांच में सामाजिक और आर्थिक आधार पर विशेषकर अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़े वर्ग, अल्पसंख्यक और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को प्राथमिकता दी जाएगी।

Read More : UP News: गर्लफ्रेंड की इस हरकत से नाराज हुआ बॉयफ्रेंड, दुपट्टे से घोंट दिया गला, फिर भी मन नहीं भरा तो 24 से अधिक बार किया पेंचकस से वार 

CM Samuhik Kanya Vivah Yojana: फिलहाल इस योजना का लाभ पाने के लिए आय सीमा दो लाख रुपये प्रति वर्ष है। अब यह नया कदम योगी आदित्यनाथ सरकार की वित्तीय बाधाओं को तोड़ने और राज्य समर्थित सामूहिक विवाह के माध्यम से सामाजिक समानता को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। बयान के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना से आर्थिक असमानता की दीवार टूट रही है। सरकार वित्त वर्ष 2025-26 से हर जोड़े पर एक लाख रुपये खर्च कर रही है। यह धनराशि बढ़ने के बाद गोरखपुर में 27 मई को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 1200 जोड़ों का विवाह समारोह संपन्न किया गया । अब सरकार के निर्देश पर अगले सीजन को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। पात्रता मानकों और सहायता राशि में बढ़ोतरी के बाद समाज कल्याण विभाग और जिला स्तरीय अधिकारी पात्र व्यक्तियों की पहचान और सत्यापन में जुट गए हैं।

 ⁠

Read More : Namrita malla Hot Sexy Video: नम्रता मल्ला के हॉट अवतार ने उड़ाई नींद, सेक्सी वीडियो में कातिल अदाएं देख मदहोश हुए फैंस 

पहले विवाह में दी जाने वाली 51 हजार रुपये की सहायता राशि बढ़ाकर अब एक लाख रुपये की गई। इसके बाद गोरखपुर में 27 मई को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 1200 जोड़ों का विवाह समारोह संपन्न किया जा चुका है। समारोह में खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिरकत की थी। वहीं लखनऊ, प्रयागराज, मेरठ, आगरा, झांसी समेत सभी मंडलों में समाज कल्याण अधिकारियों की टीम ने वार्ड और ग्राम स्तर पर संपर्क अभियान शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर योजना की सहायता राशि में महत्वपूर्ण वृद्धि की गई है। अब प्रति नवविवाहित जोड़े को एक लाख रुपये की सहायता दी जाने लगी है। इसके तहत 60,000 रुपये सीधे कन्या के बैंक खाते में जमा होंगे तथा 25,000 रुपये की उपहार सामग्री दी जाएगी। विवाह समारोह के आयोजन में 15,000 रुपये व्यय होंगे। सरकार का यह निर्णय इस वित्त वर्ष से प्रारंभ हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 2017 में शुरू की गई मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में आठ वर्ष में अब तक 4,76,207 गरीब कन्याओं के विवाह संपन्न हो चुके हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।