UP News: गर्लफ्रेंड की इस हरकत से नाराज हुआ बॉयफ्रेंड, दुपट्टे से घोंट दिया गला, फिर भी मन नहीं भरा तो 24 से अधिक बार किया पेंचकस से वार

गर्लफ्रेंड की इस हरकत से नाराज हुआ बॉयफ्रेंड, दुपट्टे से घोंट दिया गला, Boyfriend got angry with girlfriend's this act, strangled her with a scarf

  •  
  • Publish Date - June 3, 2025 / 11:01 PM IST,
    Updated On - June 4, 2025 / 12:16 AM IST

Gurugram Crime News/ Image source: IBC24 File Photo

मुरादाबाद: UP News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के मिलक गांव में एक युवती की कथित तौर पर गला घोंट कर हत्या कर दी गई और उस पर 24 से अधिक बार पेंचकस से वार किए गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना शनिवार को हुई। युवती (20) खेत पर गई थी और वापस नहीं लौटी बाद में, रविवार को उसका शव खेत में मिला जिस पर चाकू से वार के निशान थे।

Read More : RCB Vs PBKS IPL 2025 Final: आखिरी ओवर में अर्शदीप का कहर, एक के बाद एक झटके तीन विकेट, बेंगलुरु ने पंजाब को दिया 191 रन का लक्ष्य

UP News:  पुलिस ने बताया कि युवती की मां ने मोहम्मद रफी उर्फ आरिफ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि आरिफ उनकी बेटी का पीछा करता था और उसे बात करने के लिए मजबूर करता था। युवती की मां ने प्राथमिकी में आरोप लगाया कि बेटी आरिफ से बात नहीं करना चाहती थी लेकिन वह काफी समय से उसके पीछे पड़ा था। पुलिस ने बाद में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ के दौरान आरोपी ने दावा किया कि वह युवती को पहले से जानता था और वे दोनों फोन पर बात करते थे।

Read More : Jija Sali Affair: नहीं काम आई परिजनों की समझाइश, जीजा के साथ फरार हुई साली, बोली- अब इन्हीं के साथ बिताउंगी पूरी जिंदगी 

पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘‘ 31 मई को युवती ने आरोपी को फोन कर मिलने के लिए बुलाया। शाम को जब आरोपी युवती से मिलने पहुंचा तो वह मक्के के खेत में घास काट रही थी। उसने किसी बात पर आरोपी को गाली दी, जिससे मोहम्मद रफी उर्फ आरिफ नाराज हो गया और उसने युवती का दुपट्टे से गला घोंट दिया, जिससे वह बेहोश हो गई। बाद में उसने पेंचकस से उस पर हमला किया और उसे वहीं छोड़कर भाग गया।’’ पीड़ित परिवार के अनुसार आरोपी ने युवती के निजी अंगों सहित पूरे शरीर में दो दर्जन से अधिक बार पेंचकस से वार किया गया। पुलिस ने आरोपी से पेंचकस और युवती का फोन बरामद कर लिया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।