तालाब में गिर कर बच्ची की मौत
तालाब में गिर कर बच्ची की मौत
सहारनपुर (उत्तर प्रदेश), 28 अप्रैल (भाषा) सहारनपुर जिले के नकुड इलाके में कथित तौर पर तालाब में गिरने से एक बच्ची की मौत हो गई।
अपर पुलिस अधीक्षक (देहात) सूरज राय ने बृहस्पतिवार को बताया कि कस्बा अम्बेहटा के मोहल्ला कोटला निवासी हाजी इरफान की चार साल की बेटी बुधवार शाम लापता हो गई थी। परिजन और पास-पड़ोस के लोगों ने उसे काफी तलाश किया मगर उसका कुछ पता नहीं चला।
उन्होंने बताया कि इसके बाद क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाले गए तो उसमें बच्ची को गांव में ही स्थित एक तालाब में डूबते हुए देखा गया। उसके बाद पूरी रात रोशनी की व्यवस्था करके बच्ची की तलाश की जाती रही लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया।
राय ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह करीब 10 बजे बच्ची का शव पानी पर उतराता पाया गया।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भाषा सं सलीम शोभना
शोभना

Facebook



