सिद्धार्थनगर, 21 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के बांसी थाना क्षेत्र में कथित तौर पर बिना अनुमति के स्थापित की जा रही डॉ. बीआर आंबेडकर की प्रतिमा को हटाने पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम की सोमवार सुबह ग्रामीणों के साथ झड़प हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि झड़प के दौरान ग्रामीणों ने टीम पर पथराव किया, जिससे कुछ पुलिस कर्मियों और सरकारी अधिकारियों को मामूली चोटें आईं।
बांसी के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) मयंक द्विवेदी ने बताया कि सोमवार सुबह सूचना मिली कि समोगरा गांव में बिना अनुमति के बाबा साहेब की प्रतिमा स्थापित की जा रही है, जिसके बाद वह उप जिलाधिकारी, बांसी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक और नायब तहसीलदार के साथ मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों को प्रतिमा स्थापित न करने के लिए मनाने की कोशिश की।
द्विवेदी ने कहा कि हालांकि, मौके पर मौजूद ग्रामीणों एक महिला के कथित उकसावे पर पुलिस और प्रशासन की टीम पर पथराव शुरू कर दिया, जिसमें कुछ अधिकारी एवं कर्मी घायल हो गए।
द्विवेदी ने बताया कि बाद में गांव में बिना अनुमति के स्थापित की जा रही प्रतिमा को ससम्मान हटा दिया गया और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बहाल कर दी गई। उन्होंने कहा कि घटना के सिलसिले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
उधर, ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रतिमा स्थापित करने से रोकने के लिए पुलिस ने उन पर डंडे चलाए, जिससे कई महिलाएं चोटिल हो गईं।
भाषा
सं आनन्द पारुल
पारुल