बलिया में दसवीं की छात्रा ने आत्महत्या की

बलिया में दसवीं की छात्रा ने आत्महत्या की

बलिया में दसवीं की छात्रा ने आत्महत्या की
Modified Date: November 9, 2024 / 10:11 pm IST
Published Date: November 9, 2024 10:11 pm IST

बलिया(उप्र), नौ नवंबर (भाषा) बलिया जिले के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक किशोरी ने कथित रूप से परिजनों द्वारा प्रेम प्रसंग को लेकर डांटे जाने के बाद शनिवार को फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी है।

पुलिस के अनुसार लखनापार गांव में शनिवार सुबह राधा (16) का शव घर के एक कमरे में फंदे से लटका मिला। परिजन जब घर लौटे तो उन्होंने कमरा बंद देख दरवाजा तोड़ा तो यह नजारा देखा।

थाना प्रभारी विकास चंद्र पांडेय ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 ⁠

उन्होंने बताया कि कक्षा 10वीं की छात्रा राधा का करमौता गांव के एक युवक से प्रेम प्रसंग था। उन्होंने बताया कि छठ पर्व के दिन परिजनों ने राधा को युवक से बात करते हुए देखा तो उसे फटकार लगाई।

थाना प्रभारी ने बताया कि संभवत: इसी कारण राधा ने यह कदम उठाया।

भाषा सं आनन्द खारी

खारी


लेखक के बारे में