मुख्यमंत्री ने वाराणसी और आजमगढ़ मंडल के जनप्रतिनिधियों के साथ की समीक्षा बैठक

मुख्यमंत्री ने वाराणसी और आजमगढ़ मंडल के जनप्रतिनिधियों के साथ की समीक्षा बैठक

मुख्यमंत्री ने वाराणसी और आजमगढ़ मंडल के जनप्रतिनिधियों के साथ की समीक्षा बैठक
Modified Date: July 28, 2025 / 09:48 pm IST
Published Date: July 28, 2025 9:48 pm IST

वाराणसी (उप्र), 28 जुलाई (भाषा) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी और आजमगढ़ मंडल के विभिन्न जनप्रतिनिधियों से सोमवार को मुलाकात करके विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।

दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को वाराणसी पहुंचे मुख्यमंत्री ने यहां सर्किट हाउस सभागार में वाराणसी व आजमगढ़ मंडल के जनप्रतिनिधियों के साथ विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।

मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों से उनके विधानसभा क्षेत्रों की परिस्थितियों, जन अपेक्षाओं एवं विकासपरक कार्यों की प्राथमिकताओं के विषय में एक-एक कर व्यक्तिगत रूप से चर्चा की।

 ⁠

राज्य सरकार द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, बैठक का उद्देश्य मात्र योजनाओं की समीक्षा ही नहीं बल्कि जनोपयोगी और दूरवर्ती क्षेत्र का प्राथमिकता के आधार पर विकास सुनिश्चित करना था।

मुख्यमंत्री ने दोनों मंडलों की समीक्षा के दौरान लोक निर्माण विभाग, नगर विकास एवं पर्यटन से संबंधित जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तावित कार्यों की विधानसभावार चर्चा की।

आदित्यनाथ ने कहा,“जिन सड़कों, सेतुओं, लघु सेतुओं की सर्वाधिक आवश्यकता हो, उन्हें प्राथमिकता दी जाए। औद्योगिक क्षेत्रों, ब्लॉक मुख्यालयों, धार्मिक पर्यटन स्थलों को जोड़ने वाली सड़कों को प्राथमिकता पर लिया जाए। इसके बाद चरणवार अन्य कार्यों को भी कराया जाएगा।”

मुख्यमंत्री ने नगर विकास विभाग के कार्यों में भी जनप्रतिनिधियों के प्रस्तावों को शामिल करने का निर्देश दिया।

उन्होंने बैठक में दोनों मंडलों में पर्यटन विकास से जुड़े प्रस्तावों पर भी चर्चा करते हुए प्राथमिकता के आधार पर कार्य कराने के निर्देश दिये।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शासन की मंशा हर जनोपयोगी एवं विकासपरक योजनाओं को मूर्त रूप देना है जिसके लिए संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी।

उन्होंने कहा कि प्रस्तावित कार्यों को समयसीमा के तहत गुणवत्तापरक ढंग से पूर्ण कराया जाएगा।

भाषा सलीम नोमान

नोमान


लेखक के बारे में