Hathras Satsang Stampede: हाथरस हादसे को लेकर एक्शन में सीएम योगी, बुलाई अधिकारियों की बैठक, कल खुद होंगे घटनास्थल के लिए रवाना
हाथरस हादसे को लेकर एक्शन में सीएम योगी, बुलाई अधिकारियों की बैठक, CM Yogi himself will go to Hathras and inspect the incident spot
UP Storm Alert/ Image Credit: IBC24 File
लखनऊः CM Yogi himself will go to Hathras उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले से एक दुःखद खबर आई है। यहां एक सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई। इस हादसे में लगभग 60 लोगों की मौत हुई है। वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। घायलों के इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं अब इस हादसे को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाई है। उन्होंने घटना को लेकर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि घटना का दोषी कोई हो, कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सीएम योगी कल खुद हाथरस जाएंगे और घटना स्थल का निरीक्षण करेंगे।
CM Yogi himself will go to Hathras मिली जानकारी के अनुसार हाथरस जनपद क़े सिकंदराराऊ थानाक्षेत्र के फुलरई गांव में भोले बाबा क़े सत्संग का आयोजन किया गया था। जैसे ही सत्संग खत्म हुआ, भीड़ ने बाहर निकलने की जल्दबाजी की। इसी जल्दबाजी में सत्संग में भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में कई महिलाएं और बच्चे दब गए। इस हादसे में अब तक लगभग 60 लोगों की मौत हुई है। अस्पताल के बाहर शवों का ढेर लगा हुआ है। मृतकों में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल है।
Read More : Hathras Satsang Stampede: लाशों का ढेर देख सिपाही को आया हार्ट अटैक, देखते ही देखते चली गई जान
CM ने दिए घटना की जांच के निर्देश
इस घटना पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार कराने और मौके पर राहत कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है। उन्होंने एडीजी आगरा और कमिश्नर अलीगढ़ के नेतृत्व में घटना के कारणों की जांच के निर्देश दिए हैं। वहीं, मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद सरकार के दो वरिष्ठ मंत्री लक्ष्मी नारायण, संदीप सिंह, मुख्य सचिव के साथ डीजीपी भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।

Facebook



