CM Yogi Wished The Students: 10वीं-12वीं यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू, सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट कर विद्यार्थियों को दी शुभकामनाएं
CM Yogi Wished The Students: 10वीं-12वीं यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू, सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट कर विद्यार्थियों को दी शुभकामनाएं
CM Yogi Meeting With Officers
लखनऊ।CM Yogi Wished The Students: उत्तर प्रदेश में यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का शुभारंभ हो गया है। इसे लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विद्यार्थियों को बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी को अपेक्षानुकूल परिणाम मिले, इस हेतु ढेरों मंगलकामनाएं।
CM Yogi Wished The Students: बता दें कि यूपी बोर्ड परीक्षा की शुरूआत हो चुकी है। वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर परीक्षा में सम्मिल होने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि “यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई-शुभकामनाएं! भरपूर आत्मविश्वास के साथ आप सभी इस परीक्षा रूपी उत्सव में प्रतिभाग करें और अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करें। माँ सरस्वती की कृपा आपको प्राप्त हो। आप सभी को अपेक्षानुकूल परिणाम मिले, इस हेतु ढेरों मंगलकामनाएं! अम्ब विमल मति दे!”


Facebook



