CM Yogi On Bareilly Violence/image source: ANI
CM Yogi On Bareilly Violence: लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बरेली में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद जमकर बवाल हुआ। वहीं अब इस मामले में प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान सामने आया है। सीएम योगी ने अपने बयान में कहा कि, बरेली में कल एक मौलाना भूल गया था कि, प्रदेश में सत्ता किसकी है। उन्होंने आगे कहा कि, उसे लगा कि वो जब चाहे व्यवस्था को रोक सकता है, लेकिन हमने साफ़ कर दिया कि न तो नाकाबंदी होगी और न ही कर्फ्यू लगेगा।
CM Yogi On Bareilly Violence: सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने बयान में आगे कहा कि, हमने जो सबक सिखाया है, उससे आने वाली पीढ़ियां दंगे करने से पहले दो बार सोचेंगी। सीएम योगी ने कहा कि, व्यवस्था को रोकने का ये कैसा तरीका है, 2017 से पहले यूपी में यही चलन था, लेकिन 2017 के बाद हमने कर्फ्यू तक नहीं लगने दिया। उत्तर प्रदेश के विकास की कहानी यहीं से शुरू होती है।
सीएम योगी ने पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, पिछली सरकारों में दंगाइयों को मुख्यमंत्री आवास में बुलाकर सम्मानित किया जाता था। दंगाइयों की आवभगत होती थी और पेशेवर अपराधी और माफियाओं के सामने सत्ता सेल्यूट करती थी। सत्ताधारी लोग उनके कुत्ते के साथ हाथ मिलाया करते थे। आपने ऐसे बहुत दृश्य देखे होंगे कि कैसे सत्ता का मुखिया एक माफिया के कुत्ते से हाथ मिलाकर खुद को गौरवान्वित महसूस करता था।
बरेली बवाल पर CM योगी आदित्यनाथ ने कहा
▶️कल आपने बरेली के अंदर देखा होगा। वह मौलाना भूल गया कि शासन किसका है उसे लगता था कि धमकी देंगे और जाम कर देंगे लेकिन हमने कहा कि न जाम होगा और न ही कर्फ्यू लगेगा लेकिन कर्फ्यू का सबक तुम्हें ऐसा सिखा देंगे कि तुम्हारी आने वाली पीढ़ी दंगा… pic.twitter.com/SI7QgIRnY1
— IBC24 News (@IBC24News) September 27, 2025
CM Yogi On Bareilly Violence: आपको बता दें कि, बरेली में ‘आई लव मोहम्मद’ को लेकर जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन के बाद हिंसा भड़की थी। हिंसा में तोड़फोड़, पथराव और पुलिस पर फायरिंग की गई। पुलिस ने इस मामले में इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा को हिरासत में लिया है। वहीं बरेली में भड़की हिंसा के मामले में पुलिस ने अब तक 1700 अज्ञात और कुछ नामजद लोगों के खिलाफ 10 एफआईआर दर्ज की हैं। पुलिस ने इस मामले में अब तक 39 लोगों को गिरफ्तार किया है।
यूपी पुलिस ने मौलाना तौकीर राजा को पहले हाउस अरेस्ट किया था। इसके बाद देर रात पुलिस उन्हें फ़ाइक एन्क्लेव से अज्ञात स्थान पर पूछताछ के लिए ले गई। पुलिस उनके और उनके समर्थकों के मोबाइल फोन की जांच कर रही है, ताकि हिंसक प्रदर्शन में उनकी भूमिका साफ हो सके। संभावना है कि पुलिस आज उनकी औपचारिक गिरफ्तारी दिखा सकती है।
CM Yogi On Bareilly Violence: आपकी जानकरी के लिए लिए बता दें कि, बरेली में हुई हिंसा के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार रात अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की थी। इस बैठक में सीएम योगी ने अधिकारियों को दंगाइयों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। अब तक अलग-अलग थानों में कुल 10 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं।