कांग्रेस के पाकिस्तान से ‘मधुर संबंध’ रहे हैं: अनुराग ठाकुर

कांग्रेस के पाकिस्तान से ‘मधुर संबंध’ रहे हैं: अनुराग ठाकुर

  •  
  • Publish Date - May 27, 2024 / 10:54 PM IST,
    Updated On - May 27, 2024 / 10:54 PM IST

हमीरपुर, 27 मई (भाषा) केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस के पाकिस्तान के साथ ‘मधुर संबंध’ रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस आजादी के बाद से रक्षा सौदों में भ्रष्टाचार में शामिल रही है।

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए भाजपा नेता ने कहा, ‘‘वे (कांग्रेस) भारत में रहते हुए पाकिस्तान की प्रशंसा करने के लिए मजबूर क्यों महसूस करते हैं? एक विशेष वोट बैंक को खुश करने के लिए भारतीय चुनाव के दौरान पाकिस्तान की प्रशंसा करना किस तरह की घृणित राजनीति है?’’

ठाकुर ने आरोप लगाया कि विभाजन के 75 साल बाद भी ‘कांग्रेस के तार अब भी पाकिस्तान से जुड़े हुए हैं’ और उन्होंने नियंत्रण रेखा के पार जाकर 2016 में किए गए ‘लक्षित हमले’ के सबूत मांगने के लिए पार्टी पर हमला बोला।

उन्होंने हैरानी व्यक्त करते हुए कहा, कांग्रेस के बार-बार पाकिस्तान के साथ मधुर संबंध क्यों सामने आते हैं?

हमीरपुर लोकसभा सीट से पांचवीं बार लोकसभा पहुंचने के लिए प्रयासरत केंद्रीय मंत्री ने अतीत के रक्षा सौदों में भ्रष्टाचार के विभिन्न उदाहरणों का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि आजादी के बाद से कांग्रेस का एजेंडा हमेशा देश के पैसे से अपनी जेबें भरने का रहा है।

एक बयान में ठाकुर के हवाले से कहा गया कि आजादी के तुरंत बाद ब्रिटेन से सेना के लिए जीप की खरीद से लेकर बोफोर्स घोटाला, स्कॉर्पियन पनडुब्बी घोटाला और अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाला तक कांग्रेस के हाथ ‘दलाली’ के कारण दागदार हैं।

मोदी सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए ठाकुर ने कहा, ‘‘हमने सीमा पर 6,800 किलोमीटर से अधिक लंबी सड़कें बनवाई हैं। पिछले साल देश में रक्षा उत्पादन एक लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया। हमने पूर्वोत्तर में 11 शांति समझौतों पर भी हस्ताक्षर किए हैं।’’

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार के तहत सशस्त्र बलों को राफेल विमान मिले और भारत अब ब्रह्मोस मिसाइल, आईएनएस विक्रांत युद्धपोत, तेजस विमान और बुलेटप्रूफ जैकेट का उत्पादन कर रहा है।

भाषा संतोष प्रशांत

प्रशांत