लखनऊ, 17 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) पर अंग्रेज़ों की ‘फूट डालो और शासन करो’ नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का संकल्प “एक भारत-श्रेष्ठ भारत” है।
यहां जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती समारोह से संबंधित प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में मुख्यमंत्री ने विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला।
उन्होंने यहां राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में आरोप लगाया कि कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और विपक्षी दलों का ‘इंडिया’ गठबंधन अंग्रेजों की “फूट डालो और राज करो” नीति को आज भी अपनाए हुए हैं।
मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया, “ये दल समाज में जाति, पंथ और मजहब के आधार पर फूट डालने का काम कर रहे हैं ताकि देश की एकता और अखंडता कमजोर हो।”
योगी ने कहा कि जब देश आज़ाद हो रहा था, तब अंग्रेजों ने भारत को कई हिस्सों में बांटने की साजिश रची थी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी कोशिश थी कि भारत कभी एक न हो सके, लेकिन लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल ने अपनी अद्भुत दूरदृष्टि और दृढ़ इच्छाशक्ति से 560 से ज्यादा देसी रियासतों का भारत गणराज्य में विलय कराकर राष्ट्रीय एकता को मजबूत किया।
उन्होंने कहा, “आज उत्तर से दक्षिण और पूरब से पश्चिम तक जो भारत एकजुट दिखता है, वह सरदार पटेल की देन है। इसलिए उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्ष से हर साल 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है।”
योगी ने कहा कि भाजपा और केंद्र व राज्य की सरकारें सरदार पटेल के ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के सपने को साकार करने के लिए कार्यरत हैं।
उन्होंने कहा, “जब विपक्ष समाज को बांटने की राजनीति कर रहा है, तब भाजपा की जिम्मेदारी है कि एकता और अखंडता के संदेश को हर गांव और हर विधानसभा तक पहुंचाया जाए।”
मुख्यमंत्री ने बताया कि 31 अक्टूबर को ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन पूरे प्रदेश में होगा और इसके बाद एक नवंबर से 26 नवंबर तक हर विधानसभा क्षेत्र में आठ से 10 किलोमीटर लंबी ‘एकता पदयात्रा’ निकाली जाएगी।
उनके मुताबिक, इसमें सेना के सेवानिवृत जवान, किसान, श्रमिक, भाजपा के अनुषांगिक संगठनों और एनएसएस, एनसीसी व स्काउट गाइड को शामिल किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान हर दो किलोमीटर पर पड़ाव होगा, जहां समाज से संवाद कायम करते हुए एकता का संदेश दिया जाएगा।
योगी ने बताया कि 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाएगा, जो बाबा साहब भीमराव आंबेडकर को कृतज्ञता ज्ञापित करने का अवसर है।
उनके अनुसार, इस दिन प्रत्येक जिले से पांच युवाओं को दिल्ली भेजा जाएगा, जहां से वे गुजरात में होने वाली पदयात्रा में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री ने बताया कि यह यात्रा 26 नवंबर से छह दिसंबर तक चलेगी, ताकि युवा देशभर में सरदार पटेल और बाबा साहब दोनों के योगदान से प्रेरणा ले सकें।
भाषा आनन्द रवि कांत नोमान
नोमान