उत्तर प्रदेश के हापुड़ में सिपाही ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी की

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में सिपाही ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी की

  •  
  • Publish Date - March 11, 2024 / 07:40 PM IST,
    Updated On - March 11, 2024 / 07:40 PM IST

हापुड़ (उप्र) 11 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक सिपाही ने सोमवार को अपने घर में खुद को गोली मारकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि हाफिजपुर थाना क्षेत्र के गांव चित्तोली निवासी जॉनी बाना (35) मुजफ्फरनगर पुलिस लाइन में सिपाही के पद पर तैनात था।

उन्होंने बताया कि वह घर पर आया हुआ था और आज सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में खुद को गोली मारकर उसने आत्महत्या कर ली।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिषेक वर्मा ने बताया कि सिपाही के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।

भाषा सं आनन्द खारी

खारी