यहां से हटाई गई कोरोना संबंधी सभी पाबंदियां, कोविड प्रोटोकाल का सख्ती से पालन करने के आदेश
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संबंधी पाबंदियां हटायी गई, कोविड प्रोटोकाल का सख्ती से पालन करने के आदेश Coronavirus-related restrictions lifted in Uttar Pradesh, orders strict adherence to Covid protocols
Coronavirus restrictions lifted
लखनऊ, 17 मार्च । Coronavirus restrictions lifted उत्तर प्रदेश सरकार ने बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण दर में प्रभावी सुधार को देखते हुए राज्य में विभिन्न गतिविधियों पर लगी पाबंदियां हटा ली। कोरोना वायरस संक्रमण में कमी को देखते हुए उत्तर प्रदेश में तरणताल, विवाह और आंगनवाड़ी केंद्रों पर लगी आंशिक पाबंदियां समाप्त कर दी गई हैं लेकिन समस्त स्थानों पर कोविड प्रोटोकाल सख्ती से लागू रहेगा।
read more: केंद्र सरकार ने पुरानी पेंशन बहाली पर खत्म किया सस्पेंस.. होली के एक दिन पहले सामने आया लेटर
Coronavirus restrictions lifted अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने बताया कि पूर्व में विभिन्न गतिविधियों की अनुमति दी गई थी, लेकिन तरणताल या वाटर पार्क, आंगनवाड़ी केंद्रों के अलावा शादियों और अन्य समारोहों पर पाबंदियां जारी थीं।
राज्य के सभी जिलाधिकारियों और जिलों के पुलिस अधिकारियों को भेजे गये आदेश में अपर मुख्य सविच (गृह) ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की दर में प्रभावी कमी को देखते हुए अब सभी तरणताल या वाटर पार्क, आंगनवाड़ी केंद्र खुले रहेंगे।
read more: Jabalpur News : कार से बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त | होली पर होना था अवैध कारोबार
उन्होंने कहा कि शादी समारोह व अन्य आयोजनों में बंद स्थानों एवं खुले स्थानों में मास्क की अनिवार्यता तथा कोविड-19 प्रोटोकाल के अनुसार अन्य सावधानियां बरतते हुए पूर्ण क्षमता के साथ व्यक्तियों के सम्मिलित होने की अनुमति होगी।

Facebook



