उप्र में नये भाजपा अध्यक्ष की नियुक्ति की उल्टी गिनती शुरू : भूपेंद्र चौधरी
उप्र में नये भाजपा अध्यक्ष की नियुक्ति की उल्टी गिनती शुरू : भूपेंद्र चौधरी
अमेठी (उप्र), दो दिसंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने मंगलवार को कहा कि नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गयी है और संगठन इस बदलाव के लिए पूरी तरह तैयार है।
अमेठी के एकदिवसीय दौरे पर आये चौधरी ने पार्टी जिला कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों और स्थानीय नेताओं के साथ बैठक की। इस दौरान संगठन की गतिविधियों, आगामी कार्यक्रमों और मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर चर्चा की गयी।
चौधरी ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि भाजपा संगठन पूरी तरह से पार्टी के संवैधानिक ढांचे के हिसाब से काम करता है।
उन्होंने कहा, ”केंद्रीय नेतृत्व के व्यस्त कार्यक्रम की वजह से संगठनात्मक चुनावों की प्रक्रिया में थोड़ा विलंब हुआ है। मगर अब इसकी उल्टी गिनती शुरू हो गयी है और पार्टी को जल्द ही नया प्रदेश अध्यक्ष मिलेगा।”
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और सरकार के बीच हाल ही में हुई बैठक के बारे में पूछे गये सवालों के जवाब में चौधरी ने कहा कि पार्टी नेतृत्व के भावी स्वरूप के लिये जमीनी स्तर पर काम लगभग पूरा किया जा चुका है।
उन्होंने आगे कहा, ”अब हमारे पास ढाई करोड़ से ज्यादा सक्रिय सदस्य हैं। स्थानीय समितियों के चुनाव पूरे हो चुके हैं। विभिन्न 98 जिलों में से हमने पहले ही 84 जिला अध्यक्ष घोषित कर दिए हैं। हमारा संगठन नये प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है।”
भाषा
सं, सलीम रवि कांत पवनेश
पवनेश

Facebook



