उप्र : बांदा में जाली नोट बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार
उप्र : बांदा में जाली नोट बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार
बांदा (उप्र), चार जनवरी (भाषा) बांदा जिले की शहर कोतवाली पुलिस और विशेष अभियान समूह (एसओजी) की साझा टीम ने रविवार को जाली नोट रखने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों से 500-500 रुपये के 225 जाली नोट बरामद किये हैं।
बांदा जिले की सहायक पुलिस अधीक्षक मेविस टॉक ने बताया कि रविवार को शहर कोतवाली की पुलिस और एसओजी के संयुक्त दल को मुखबिर से सूचना मिली कि दो लोग कनवारा चौराहे के पास महोबा रोड़ की ओर से जाली नोट लेकर आ रहे हैं और उन्हें बाजार में खपाने की योजना है।
उन्होंने बताया कि सूचना पर पुलिस ने दोनों संदिग्धों को हिरासत में लेकर तलाशी ली, जिनके कब्जे से पांच-पांच सौ रुपये के 225 नकली नोट (1,12,500 रुपये मूल्य की जाली भारतीय मुद्रा) बरामद हुई।
एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान महोबा जनपद के कबरई गांव निवासी राजाराम व इसी थाना क्षेत्र के पिडारी गांव के राहुल सिंह के रूप में हुई। जांच में सभी जाली नोट के सीरियल नंबर एक ही अंकित है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों की निशानदेही पर उनके गांव से जाली नोट बनाने में प्रयुक्त उपकरण, सामग्री, प्रिंटर, विभिन्न रंगों की स्याही की बोतलें, कटर, फ्रेम, टेप, ब्रश, इमल्शन, डाई, पीवीसी शीट, विशेष प्रकार के कागज व अन्य तकनीकी सामाग्री बरामद हुई है।
भाषा सं आनन्द धीरज
धीरज

Facebook



