तबलीगी जमात के 12 सदस्‍य बरी,थाइलैंड के 9 नागरिक भी शामिल

बरेली की अदालत ने तबलीगी जमात के 12 सदस्‍यों को बरी किया,थाइलैंड के नौ नागरिक भी शामिल 12 members of Tabligi Jamaat acquitted, 9 citizens of Thailand also included

तबलीगी जमात के 12 सदस्‍य बरी,थाइलैंड के 9 नागरिक भी शामिल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:16 pm IST
Published Date: August 29, 2021 12:38 pm IST

12 members of Tabligi Jamaat acquitted
बरेली, 29 अगस्त (भाषा) बरेली की एक स्थानीय अदालत ने शुक्रवार को सबूतों के अभाव में तबलीगी जमात के 12 सदस्यों को बरी कर दिया जिनमें थाईलैंड के नौ नागरिक भी शामिल हैं।

पढ़ें- कहर बन कर टूट रहा अब ये वायरल, हफ्तेभर में 26 बच्चों समेत 50 की मौत, एक बेड में 2-3 मरीज

बचाव पक्ष के अधिवक्ता मिलन कुमार गुप्ता ने बताया कि तबलीगी जमात के 12 सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था,जिनमें थाईलैंड के नौ नागरिक, तमिलनाडु के दो लोग और एक स्थानीय नागरिक शामिल है।

 ⁠

पढ़ें- अब भारतीय सेना में गूंजेगी रुसी AK-103 राइफल की तड़तड़ाहट, जानिए इसकी खूबियां

इन्हें पिछले वर्ष शाहजहांपुर की एक मस्जिद से महामारी से संबंधित दिशा निर्देशों के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

पढ़ें- सरकार का बड़ा फैसला.. जन्माष्टमी पर बंद रहेंगे मदिरा और मांस की दुकानें.. आदेश जारी

शाहजहांपुर के सदर थाने में तबलीगी जमात के सदस्यों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता , महामारी अधिनियम, आपदा प्रबंधन अधिनियम, विदेशी एवं पासपोर्ट अधिनियम की विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी।

पढ़ें- KBC-13 की पहली ‘करोड़पति’ बनीं.. शिक्षिका हिमानी, बचपन से था शो में जाने का सपना

मामले पर सुनवाई बरेली में हुई थी। गुप्ता ने बताया कि मामले की सुनवाई के दौरान तबलीगी जमात के सदस्यों ने खुद को बेकसूर बताया।

 


लेखक के बारे में