उत्तर प्रदेश के एक अस्पताल के लावारिस वार्ड की ‘‘दयनीय’’ स्थिति पर अदालत ने जताई चिंता |

उत्तर प्रदेश के एक अस्पताल के लावारिस वार्ड की ‘‘दयनीय’’ स्थिति पर अदालत ने जताई चिंता

उत्तर प्रदेश के एक अस्पताल के लावारिस वार्ड की ‘‘दयनीय’’ स्थिति पर अदालत ने जताई चिंता

:   Modified Date:  June 9, 2023 / 12:28 AM IST, Published Date : June 9, 2023/12:28 am IST

लखनऊ, आठ जून (भाषा) इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ ने यहां स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल के लावारिस वार्ड की कथित दयनीय स्थिति पर गंभीर चिंता व्यक्त की और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण को इस चिकित्सा संस्थान में इलाज संबंधी खराब सुविधाओं के आरोपों की जांच करने का निर्देश दिया।

न्यायमूर्ति आलोक माथुर और न्यायमूर्ति ज्योत्सना शर्मा की अवकाशकालीन पीठ ने ज्योति राजपूत द्वारा दायर जनहित याचिका पर बुधवार को यह आदेश पारित किया।

पीठ ने लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी और सिविल अस्पताल के अधीक्षक को याचिकाकर्ता के इस आरोप की जांच करने को कहा कि अस्पताल में भर्ती एक बेसहारा मरीज को उचित उपचार मुहैया नहीं कराया जा रहा।

अदालत ने याचिका पर सुनवाई करते कहा, ‘‘ यह हैरान करने वाली बात है कि प्रदेश की राजधानी के बीचों-बीच स्थित इस अस्पताल की इतनी दयनीय हालत है।’’

अदालत ने मामले की सुनवाई 13 जून तक के लिए स्थगित कर दी।

याचिकाकर्ता ने कहा कि उसने 29 मई को रास्ते में सूरज चंद्र भट्ट नाम के एक बुजुर्ग व्यक्ति को देखा जो लकवाग्रस्त था और उसने कमर के नीच कोई कपड़े भी नहीं पहने थे।

याचिकाकर्ता ने कहा कि उसने 108 नंबर पर फोन करके एम्बुलेंस बुलाई और भट्ट को सिविल अस्पताल के आपात कक्ष में भर्ती कराया।

उसने कहा कि 30 मई को जब वह मरीज को दोबारा देखने गई तो उसने पाया कि उसका कोई इलाज नहीं किया गया था और न ही किसी ने उसकी जांच की थी।

राजपूत ने कहा कि बाद में मरीज को लावारिस वार्ड में ले जाया गया, लेकिन वहां की ‘‘स्थिति और भी बदतर’’ थी।

उसने बताया कि लावारिस वार्ड में छह मरीज और थे जो लकवाग्रस्त थे। उसने आरोप लगाया कि उक्त वार्ड में दुर्गंध फैली हुई थी।

याचिका में आरोप लगाया गया है कि याचिकाकर्ता ने इस संबंध में सिविल अस्पताल के अधिकारियों को सूचित किया परंतु कोई कार्रवाई नहीं की गई।

भाषा सं जफर सिम्मी

सिम्मी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers