विपक्षी सरकार में अपराध और अपराधियों का था बोलबाला : उप मुख्‍यमंत्री

विपक्षी सरकार में अपराध और अपराधियों का था बोलबाला : उप मुख्‍यमंत्री

  •  
  • Publish Date - January 15, 2022 / 08:17 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

लखनऊ, 15 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी की सरकार के कार्यों की सराहना करते हुए पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी की सरकार पर हमला बोला और कहा कि विपक्षी सरकार के दौरान ‘‘अपराध करना बहुत आसान था और राज्य में अपराध एवं अपराधियों का बोलबाला था।’’

शर्मा ने शनिवार को एक ट़्वीट में कहा, ”विपक्षी सरकार में था ‘ईज ऑफ डूइंग क्राइम’ और था अपराध एवं अपराधियों का बोलबाला। भाजपा सरकार में है ईज ऑफ डूइंग बिजनेस।”

इसी ट़वीट में उन्होंने कहा, ‘‘आ रहा है निवेश, संवर रहा है उत्तर प्रदेश। साढ़े चार साल में आया लाखों करोड़ का निवेश।”

उप मुख्‍यमंत्री ने दावा किया कि एक बार फ‍िर भाजपा की सरकार बनेगी और युवाओं को रोजगार मिलेगा।

उन्होंने चुनाव में घोषित पार्टी के उम्मीदवारों को शुभकामना देते हुए अगले ट़वीट में कहा ”भाजपा नेतृत्व द्वारा चुनावी महासमर के लिए घोषित प्रत्याशियों को हार्दिक शुभकामनायें । आप जीत का नया इतिहास रचे, प्रदेश को विकास की नई ऊंचाइयों पर लेकर जाए।”

शर्मा ने अनुरोध किया, ‘‘अन्य सभी कार्यकर्ताओ से अनुरोध कि वे विजयी समर्पित भाव से पार्टी के लिए अपने अथक परिश्रम से प्रचंड जीत का लक्ष्य प्राप्त करें।”

भाषा आनन्द रंजन

रंजन