(केजेएम वर्मा)
बीजिंग, 28 दिसंबर (भाषा) भ्रष्टाचार के खिलाफ नवीनतम कार्रवाई के तहत चीन की संसद ने उच्च पदस्थ तीन सैन्य अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया है।
‘नेशनल पीपुल्स कांग्रेस’ की स्थायी समिति ने केंद्रीय सैन्य आयोग (सीएमसी) की राजनीतिक और कानूनी मामलों की समिति के प्रमुख वांग रेनहुआ, पीपुल्स आर्म्ड पुलिस (पीएपी) के राजनीतिक आयुक्त झांग होंगबिंग और सीएमसी के प्रशिक्षण विभाग के निदेशक वांग पेंग को शनिवार को बर्खास्त कर दिया।
हांगकांग स्थित ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ ने रविवार को बताया कि ये तीनों सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था ‘केंद्रीय समिति’ के पूर्ण सदस्य बने हुए हैं।
इस घोषणा से जनरलों के भविष्य को लेकर चल रही अटकलों की पुष्टि हो गई है।
खबर के मुताबिक, ये लोग हाल के महीनों में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों से अनुपस्थित रहे हैं, जिनमें जुलाई के अंत में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) की वर्षगांठ का समारोह और अक्टूबर में पार्टी का चौथा पूर्ण सत्र शामिल है।
‘नेशनल पीपुल्स कांग्रेस’ (एनपीसी) की स्थायी समिति ने सीएमसी के पूर्व उपाध्यक्ष हे वेइडोंग को भी निष्कासित कर दिया, जिन्हें इस वर्ष अक्टूबर में सीपीसी से बाहर कर दिया गया था और सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था।
चीनी सेना की समग्र सर्वोच्च कमान सीएमसी का नेतृत्व राष्ट्रपति शी चिनफिंग करते हैं।
स्थायी समिति ने पीएलए के राजनीतिक कार्य विभाग के पूर्व वरिष्ठ अधिकारी हे होंगजुन की सदस्यता भी रद्द कर दी। उन्हें भ्रष्टाचार के आरोपों में अक्टूबर में पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था।
भाषा नोमान सुरेश
सुरेश