Panna News: बीच सड़क पर हुआ ज़ोरदार धमाका, हवा में उड़ गए परखच्चे! दर्शन करने जा रहे परिवार के साथ हुआ ऐसा खौफनाक कांड, मच गई चीख पुकार

पन्ना जिले के अजयगढ़ में श्रद्धालुओं से भरी स्विफ्ट कार और मालवाहक छोटा हाथी की आमने-सामने की भीषण टक्कर में 11 माह के मासूम समेत 10 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

  • Reported By: Amit Khare

    ,
  •  
  • Publish Date - December 28, 2025 / 06:52 PM IST,
    Updated On - December 28, 2025 / 06:52 PM IST

Panna News/ Image Source : IBC24

HIGHLIGHTS
  • पन्ना जिले के अजयगढ़ में स्विफ्ट कार और छोटा हाथी की भीषण टक्कर
  • 11 माह के मासूम समेत 10 लोग घायल, कुछ को जिला अस्पताल रेफर किया गया
  • पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लिया, मामले की जांच जारी

पन्ना: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के अजयगढ़ में आज उस समय चीख-पुकार मच गई, जब श्रद्धालुओं से भरी एक कार और मालवाहक छोटा हाथी के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। इस भीषण हादसे में महिलाओं और बच्चों समेत लगभग 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सभी को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। फिलाहल पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

आमने सामने हुई टक्कर

मिली जानकारी के अनुसार, अतर्रा (यूपी) निवासी धीरज अवस्थी अपने पूरे परिवार के साथ पन्ना के प्रसिद्ध जुगल किशोर मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे। पूरा परिवार भक्ति के माहौल में यात्रा कर रहा था, लेकिन जैसे ही उनकी गाड़ी अजयगढ़ के संतराम ढाबा के पास पहुंची, सामने से आ रहे छोटा हाथी ने टक्कर मार दी।टक्कर इतनी भयानक थी कि स्विफ्ट कार के दोनों एयरबैग मौके पर ही फट गए। हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर इकठा हो गए। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी और मलबे में फंसे घायलों को बाहर निकाला।

सभी घायलों को तत्काल अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद, कुछ घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल पन्ना रेफर कर दिया गया। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

इन्हे भी पढ़े

 

यह हादसा कहाँ हुआ?

पन्ना जिले के अजयगढ़ के संतराम ढाबा के पास।

हादसे में कितने लोग घायल हुए?

11 माह के मासूम समेत कुल लगभग 10 लोग घायल हुए हैं।

पुलिस ने इस मामले में क्या कार्रवाई की?

पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया, दोनों वाहनों को कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी।