लखनऊ/कुशीनगर (उप्र), एक जून (भाषा) उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने कुशीनगर जिले से एक इनामी बदमाश और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है।
एसटीएफ ने शनिवार देर रात बताया कि एक लाख रुपये के इनामी बदमाश अजय तिवारी और 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश रमेश यादव को कुशीनगर जिले में रामकोला थाना क्षेत्र के दामोदरी सिंघा गांव से गिरफ्तार किया गया। दोनों देवरिया जिले के निवासी हैं।
एसटीएफ ने एक बयान में बताया कि तिवारी बिहार में अवैध शराब की तस्करी में संलिप्त था और उसने अजीत सिंह उर्फ जड़ी के साथ मिलकर भारी मात्रा में शराब बिहार भेजना शुरू कर दिया था।
एसटीएफ ने बताया कि तिवारी के खिलाफ देवरिया के विभिन्न थानों में छह मामले दर्ज हैं, जबकि यादव के खिलाफ दो मामले दर्ज हैं।
भाषा सं सलीम नेत्रपाल शोभना
शोभना