उत्तर प्रदेश के इटावा में मालगाड़ी की चपेट में आने से सीआरपीएफ जवान की मौत

उत्तर प्रदेश के इटावा में मालगाड़ी की चपेट में आने से सीआरपीएफ जवान की मौत

उत्तर प्रदेश के इटावा में मालगाड़ी की चपेट में आने से सीआरपीएफ जवान की मौत
Modified Date: August 10, 2024 / 01:56 pm IST
Published Date: August 10, 2024 1:56 pm IST

इटावा (उप्र), 10 अगस्त (भाषा) इटावा जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया।

भरथना थाने के प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब सात बजे पाली खुर्द गांव निवासी सीआरपीएफ जवान जबर सिंह (35) अपने खेत से घर लौट रहे थे तभी वह रेलवे पटरी पार करते समय मालगाड़ी की चपेट में आ गए।

पुलिस ने बताया कि पास के खेत में अपने पशु चरा रहे अन्य किसानों ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी। पुलिस ने बताया कि सिंह छुट्टियों के बाद घर आया था।

 ⁠

उसने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

भाषा सं जफर खारी

खारी


लेखक के बारे में