अमेठी में तालाब में दलित व्यक्ति का शव मिला

अमेठी में तालाब में दलित व्यक्ति का शव मिला

  •  
  • Publish Date - September 18, 2025 / 02:55 PM IST,
    Updated On - September 18, 2025 / 02:55 PM IST

अमेठी, 18 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के गौरीगंज इलाके में बृहस्पतिवार को 47 वर्षीय एक दलित व्यक्ति का शव एक तालाब में तैरता हुआ मिला।

अधिकारियों के अनुसार, मृतक की पहचान गौरीगंज थाना क्षेत्र के रोहसी बुजुर्ग गांव निवासी गया प्रसाद सरोज के रूप में हुई है।

पुलिस ने कहा, ‘शव पर चोट का कोई निशान नहीं था।’

थाना प्रभारी (एसएचओ) श्याम नारायण पांडे ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

उन्होंने कहा, ‘प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि सरोज फिसलकर पानी में गिर गया और डूब गया। मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा।’

भाषा सं जफर मनीषा अविनाश

अविनाश