प्रतापगढ़ में दलित युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

प्रतापगढ़ में दलित युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

प्रतापगढ़ में दलित युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
Modified Date: October 27, 2024 / 03:50 pm IST
Published Date: October 27, 2024 3:50 pm IST

प्रतापगढ़ (उप्र) 27 अक्‍टूबर (भाषा) प्रतापगढ़ जिले के महेशगंज थाना क्षेत्र के एक गांव के निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग ने दलित युवती के साथ कथित तौर पर दुष्‍कर्म किया। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पश्चिमी क्षेत्र के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संजय राय ने रविवार को बताया कि थाना महेशगंज क्षेत्र के एक गांव की 25 वर्षीय दलित युवती ने मेढहा मजरे धमोहन गांव के निवासी रिखीराम मौर्या के विरुद्ध तहरीर देकर उस पर दुष्कर्म का आरोप लगाया।

 ⁠

उन्होंने बताया कि पीड़िता ने यह भी कहा है कि आरोपी मौर्य ने अपशब्द कहते हुए किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी दी।

एएसपी ने कहा कि पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी मौर्या के विरुद्ध भारतीय न्याय सहिंता औक अनुसूचित जाति-जनजाति अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

भाषा सं आनन्द जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में