Dantewada Naxal Attack 2010 : 76 जवानों की शहादत को मिला इंसाफ, नक्सलियों को कारतूस सप्लाई करने वाले 20 जवानों समेत 24 लोगों को कोर्ट ने सुनाई सजा
Dantewada Naxal Attack 2010 : रामपुर के कारतूस कांड में CRPF/PAC के 20 जवानों सहित 24 दोषियों को कोर्ट ने 10-10 साल की सजा सुनाई है।
Dantewada Naxal Attack
लखनऊ : Dantewada Naxal Attack 2010 : रामपुर के कारतूस कांड में CRPF/PAC के 20 जवानों सहित 24 दोषियों को कोर्ट ने 10-10 साल की सजा सुनाई है। वर्ष 2010 में दंतेवाड़ा में नक्सली हमले में CRPF के 76 जवान शहीद हुए थे। जांच में पता चला कि हमले में इस्तेमाल कारतूस रामपुर की आर्मरी से गए थे। खाकी की आड़ में छिपे ये लोग नक्सलियों को सरकारी कारतूस बेचते थे।
इन्हे हुई सजा…
Dantewada Naxal Attack 2010 : यशोदानंद सिंह, विनोद पासवान, विनेश, नाथीराम, रामकृष्ण शुक्ला, रामकृपाल, शंकर, दिलीप राय, सुशील मिश्रा, जितेंद्र सिंह, रााजेश शाही, अमर सिंह, वंश लाल, अखिलेश पांडेय, अमरेश यादव, दिनेश द्विवेदी, राजेश सिंह, मनीष राय, मुरलीधर शर्मा, आकाश गुड्डू, विनोद सिंह, ओमप्रकाश सिंह, अजयपाल सिंह, लोकनाथ और बनवारीलाल। सजा देने के साथ इन्हे जेल भेज दिया गया।

Facebook



