घर के कमरे में इस हालत में मिले दो भाई, देखकर पुलिस ने भी बंद कर ली आंखे
घर के कमरे में इस हालत में मिले दो भाई, देखकर पुलिस ने भी बंद कर ली आंखे! Dead bodies of two brothers found in the house
Violent demonstration of Narayanpur CG tribal communities
मेरठ: Dead bodies of two brothers उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के गंगानगर थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार सुबह दो भाइयों का शव संदिग्ध अवस्था में उनके घर से बरामद किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि गंगा नगर थाना क्षेत्र के अम्हेड़ा गांव निवासी मीरपाल (44) और उसका छोटा भाई विकास (26) अपने घर में मृत पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि दोनों के शव पर जख्म का कोई निशान नहीं है।
Dead bodies of two brothers एसएसपी ने प्रारंभिक जांच के आधार पर बताया कि मीरपाल की पत्नी कई साल पहले उसे छोड़कर चली गई थी और छोटे भाई विकास की शादी इसी साल अप्रैल में हुई थी। सजवाण के मुताबिक, विकास की पत्नी भी पिछले चार महीने से उसे छोड़ कर अलग रह रही है और दोंनो ही भाइयों का अपनी पत्नियों से विवाद चल रहा है। एसएसपी के अनुसार, अभी मौत का कारण पता नहीं चल सका है। उन्होंने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह पता चल पाएगी।

Facebook



