उत्तर प्रदेश: राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले की सुनवाई आठ अगस्त तक टली
उत्तर प्रदेश: राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले की सुनवाई आठ अगस्त तक टली
सुलतानपुर, 23 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले की एक विशेष अदालत में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ दायर मानहानि मामले की सुनवाई बृहस्पतिवार को वकीलों के न्यायिक कार्य से विरत रहने के कारण स्थगित कर दी गई।
अदालत ने सुनवाई की अगली तारीख आठ अगस्त तय की है।
वादी विजय मिश्रा की ओर से पेश हुए वकील संतोष कुमार पांडे ने बताया कि बार एसोसिएशन चुनाव के कारण वकीलों के काम से अनुपस्थित रहने के कारण सुनवाई नहीं हो सकी।
उन्होंने बताया कि अब मामले की अगली सुनवाई आठ अगस्त को होगी।
पांडे ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्थानीय नेता विजय मिश्रा ने वर्ष 2018 में कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमा दायर किया था।
इस मामले में सांसद-विधायक (एमपी-एमएलए) अदालत ने दिसंबर 2023 में राहुल के खिलाफ वारंट जारी किया था।
राहुल ने फरवरी 2024 में अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया और उन्हें 25 हजार रुपये के दो मुचलकों पर जमानत दे दी गई थी।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल ने पिछले साल 26 जुलाई को अदालत में दिये गये अपने बयान में खुद को निर्दोष बताया और कहा कि यह मामला उनके खिलाफ एक राजनीतिक साजिश का हिस्सा है।
भाषा सं. सलीम जितेंद्र
जितेंद्र

Facebook



