Lucknow News, image source: social media
लखनऊ: Lucknow News, यूपी की राजधानी लखनऊ से एक शर्मनाक घटना सामने आई थी। जब देवरिया की रहने वाली एक छात्रा के साथ उसके घर में जबरन घुसकर न केवल मारपीट की, बल्कि छेड़खानी की अमानवीय हरकत भी की गई थी। जिसके बाद आज पुलिस ने छेड़छाड़ करने वाले दबंग को गिरफ्तार कर लिया है। कल इस लड़की का रोते हुए वीडियो वायरल हुआ था।
बता दें कि मामला बीते रविवार की रात का है। जब घटना लखनऊ के एक रिहायशी इलाके में पढ़ाई के सिलसिले में लखनऊ में रह रही देवरिया की छात्रा के घर में कुछ अज्ञात लोग जबरन घुस गए। छात्रा ने आरोपियों से बचने की कोशिश की, लेकिन हमलावरों ने उसे बेरहमी से पीटा और छेड़खानी की ।
छात्रा की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंंचे और किसी तरह उन हमलावरों को मौके से भगाया गया। पीड़ित छात्रा और उसके परिजनों ने कहा कि जब राजधानी में ही न्याय के लिए भटकना पड़े, तो आम जनता कहां जाएगी। इस घटना ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘बेटियों के साथ बर्बरता करने वाले अपराधियों को अगले चौराहे पर यमराज मिलेंगे’ जैसे बयानों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
कानून व्यवस्था पर विपक्ष और सोशल मीडिया पर लोगों ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। लोग लिख रहे हैं कि जब बेटियाँ राजधानी में असुरक्षित हैं, तो बाकी प्रदेश का क्या हाल होगा।