देवरिया में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक पशु तस्कर को गिरफ्तार किया

Ads

देवरिया में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक पशु तस्कर को गिरफ्तार किया

  •  
  • Publish Date - January 29, 2026 / 01:48 PM IST,
    Updated On - January 29, 2026 / 01:48 PM IST

देवरिया (उप्र), 29 जनवरी (भाषा) देवरिया जिले की पुलिस ने बृहस्पतिवार तड़के मुठभेड़ के बाद एक पशु तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी के अनुसार, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से पशु तस्कर घायल हो गया और उसकी पहचान गोरखपुर जिले के भरथरी गांव के निवासी किशन यादव (35) के रूप में हुई है

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सदर) संजय कुमार रेड्डी ने बताया कि मुठभेड़ तड़के करीब तीन बजे उस समय हुई जब पुलिसकर्मियों ने देवरिया-गोरखपुर रोड पर मजार के पास कथित रूप से मवेशियों को ले जा रहे पिकअप वाहन को रोका।

उन्होंने बताया कि दो अन्य तस्कर मौके से भाग गए, जबकि किशन यादव को पकड़ लिया गया।

पिकअप वाहन से तीन गाय और चार बछड़े बरामद किए गए। पुलिस ने बताया कि एक बछड़े की मौत हो गई और वाहन तथा शेष मवेशियों को जब्त कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि घायल तस्कर को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है और दो अन्य फरार आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

भाषा सं जफर संतोष खारी

खारी