Deoria News: रामलीला के दौरान राम परिवार पर दबंगों ने किया हमला, मारपीट के बाद मची अफरातफरी, SHO और SI लाइन हाजिर
Deoria News: यह घटना उस वक्त हुई जब राम परिवार की झांकी गांव में भ्रमण पर थी। एकौना गांव में रामलीला के दौरान हुई मारपीट के बाद अफरातफरी का माहौल बन गया।
- एकौना थाना क्षेत्र में रामलीला के दौरान बड़ा बवाल
- रामलीला में राम परिवार के पात्रों पर दबंगों का हमला
- घटना को लेकर गांव वालों में भारी आक्रोश
रिपोर्ट- अमित राजपाल
देवरिया: Deoria News, देवरिया जिले के एकौना थाना क्षेत्र में रामलीला के दौरान बड़ा बवाल हो गया। रामलीला में राम परिवार के पात्रों पर कुछ दबंगों ने हमला कर दिया। यह घटना उस वक्त हुई जब राम परिवार की झांकी गांव में भ्रमण पर थी। एकौना गांव में रामलीला के दौरान हुई मारपीट के बाद अफरातफरी का माहौल बन गया।
घटना को लेकर गांव वालों में भारी आक्रोश
Deoria News, मिली जानकारी के अनुसार रामलीला में बने कलाकारों पर हुए इस हमले में दबंगों ने अचानक झांकी पर धावा बोल दिया था। जिससे भगदड़ और अफरा-तफरी मच गई। अब इस घटना को लेकर गांव वालों में भारी आक्रोश है।

लोगों ने थाने के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है और इस घटना को पुलिस की घोर लापरवाही माना जा रहा है। पुलिस की इस लापरवाही पर SP ने सख्त कार्रवाई करते हुए SHO उमेश वाजपेयी और SI शिव चंद यादव को लाइन हाजिर कर दिया है।
थाना एकौना क्षेत्रान्तर्गत हुई घटना के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आनन्द कुमार पाण्डेय ने इस संबंध में जानकारी दी है। वहीं घटना में शामिल चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। घटना के बाद इलाके में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है। पुलिस मौके पर मौजूद है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
इन्हे भी पढ़ें:
मैं कभी सिनेमा में नहीं आना चाहता था, मुझे किताबों से प्यार था: गुलजार
प्रधान न्यायाधीश गवई पर आपत्तिजनक एआई वीडियो बनाने के लिए नवी मुंबई के व्यक्ति पर मामला दर्ज

Facebook



