पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा के दौरान महिला से बदसलूकी, उठाकर फेंक दिया बैरिकेडिंग के पार, वीडियो हुआ वायरल

पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा के दौरान महिला से बदसलूकी, उठाकर फेंक दिया बैरिकेडिंग के पार! Dhirendra Krishna Shastri Live Today

  •  
  • Publish Date - July 13, 2023 / 05:19 PM IST,
    Updated On - July 13, 2023 / 05:19 PM IST

नोएडा: Dhirendra Krishna Shastri Live Today बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों ग्रेटर नोएडा में श्रीमद् भागवत कथा का पाठ कर रहे हैं। श्रीमद् भागवत कथा सुनने के लिए रोजाना लाखों लोग यहां पहुंच रहे हैं। बताया जा रहा है कि कथा सुनने के लिए इतने लोग आ रहे हैं कि पंडाल छोटी पड़ रही है। वहीं, कथा के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Read More: अगर आप भी रहते है हॉस्टल में तो हो जाइए सावधान, वरना जाना पड़ सकता है अस्पताल, जानें 

Dhirendra Krishna Shastri Live Today सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला श्रद्धालु को एक शख्स उठाकर बैरिकेडिंग के दूसरी तरफ फेंक देता है। इस दौरान वहां एक दारोगा भी मौजूद थे। महिला को जब एक तरफ से दूसरी तरफ फेंका जा रहा था तब दारोगा चुपचाप खड़े थे। दारोगा पर अब गाज गिरी है। कमिश्नर के आदेश पर उक्त दारोगा की लापरवाही मानते हुए निलंबित कर दिया गया है।

Read More: दो दिवसीय यात्रा के लिए पेरिस पहुंचे पीएम मोदी, रात 8.30 बजे राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के साथ करेंगे डिनर… 

कथा में हुई अभद्रता का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त रूप से वायरल है। इसके अलावा कथा में हो रही अव्यवस्थाओं के अन्य वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। जिसमें अनेक महिलाओं के बेहोश होने तथा कथा में आए श्रद्धालुओं के साथ मारपीट के भी वीडियो हैं। महिला से अभद्रता के वायरल वीडियो पर पुलिस ने संज्ञान लिया। सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने मामले में बागेश्वर धाम के कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

Read More: टमाटर ने छीना स्वाद, आज ही घर में ट्राय करें ये बिना टमाटर का स्वादिष्ट रेस्पी, थाली में लगेगा स्वाद का तड़का

मौके पर मौजूद दारोगा के खिलाफ कार्रवाई के लिए डीसीपी की ओर से कमिश्नर को अपनी रिपोर्ट दी थी। इस रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए गुरुवार को दारोगा को निलंबित कर दिया गया। वह घटना के दौरान मौके पर मौजूद थे। जिनकी नियुक्ति आईजीआरएस सेल में थी। अन्य पुलिसकर्मियों को लेकर भी विभागीय जांच चल रही है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक