गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के तीन प्लाट को जिला प्रशासन ने कुर्क करने का जारी किया आदेश

गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के तीन भूखंडों को जिला प्रशासन ने कुर्क करने का आदेश जारी किया

गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के तीन प्लाट को जिला प्रशासन ने कुर्क करने का जारी किया आदेश
Modified Date: November 29, 2022 / 07:47 pm IST
Published Date: October 22, 2022 11:48 pm IST

मऊ (उप्र), 22 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के पूर्व विधायक और गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के करीब साढ़े सात करोड़ रुपये कीमत के तीन भूखंडों को कुर्क करने का जिला प्रशासन ने आदेश जारी किया है।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया, ‘गैंगस्टर मुख्तार अंसारी ने आपराधिक गतिविधियों से अर्जित धन का उपयोग करके अपनी मां के नाम पर तीन भूखंड खरीदे थे।’

उन्होंने बताया, ‘जिला प्रशासन ने शनिवार को गैंगस्टर अधिनियम के प्रावधानों के तहत भूमि के भूखंडों की कुर्की की अनुमति जारी कर दी है। कुर्की जल्द ही की जाएगी।’

 ⁠

माफिया और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी फिलहाल बांदा जेल में बंद हैं।

भाषा सं जफर नोमान

नोमान


लेखक के बारे में