ट्रक के अंदर मिला चालक का शव, आत्महत्या की आशंका

Ads

ट्रक के अंदर मिला चालक का शव, आत्महत्या की आशंका

  •  
  • Publish Date - January 29, 2026 / 07:27 PM IST,
    Updated On - January 29, 2026 / 07:27 PM IST

सहारनपुर (उप्र), 29 जनवरी (भाषा) सहारनपुर जिले के देवबंद इलाके में एक ट्रक चालक ने अपने वाहन के अंदर कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि देवबंद थाना क्षेत्र के मंगलोर इलाके में खड़े एक ट्रक से उसके चालक का शव रस्सी से लटका पाया गया है। मृतक की पहचान सोनू उर्फ ​​अभय (35) के रूप में हुई है। वह खतौली इलाके के शेखपुरा गांव का रहने वाला था।

सूत्रों ने बताया कि सोनू सरिया की खेप लेकर देवबंद आया था और उसने अपना ट्रक मंगलोर चौकी इलाके के पास खड़ा किया था।

उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

शुरुआती जांच से पता लगा है कि सोनू ने यह कदम उठाने से पहले अपने परिवार से बात की थी और शक है कि उसने घरेलू विवाद के कारण खुदकुशी की है।

पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है।

भाषा सं. सलीम शफीक

शफीक