सहारनपुर में सड़क हादसे में कार सवार दो युवकों की मौत, दो अन्य घायल

Ads

सहारनपुर में सड़क हादसे में कार सवार दो युवकों की मौत, दो अन्य घायल

  •  
  • Publish Date - January 24, 2026 / 07:02 PM IST,
    Updated On - January 24, 2026 / 07:02 PM IST

सहारनपुर (उप्र) 24 जनवरी (भाषा) सहारनपुर जिले के थाना देवबंद इलाके में एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिसकी वजह से कार सवार दो युवकों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

देवबंद थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अमरपाल सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि शुक्रवार शाम मुजफ्फरनगर के निवासी शाहरुख (35) और शाहिद अपने दो साथियों गुलबहार और रोहित के साथ किसी काम से देवबंद आए थे।

उन्होंने बताया कि अपना काम निपटाकर वे रात को वापस मुजफरनगर लौट रहे थे, तभी घलौली चेकपोस्ट के पास कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और उछलकर सड़क की दूसरी ओर जा गिरीऔर अन्य वाहन से टकरा गई। हालांकि दूसरे वाहन में कोई घायल नहीं हुआ लेकिन वह क्षतिग्रस्त हो गया।

इस हादसे में शाहरुख और शाहिद की मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल गुलबहार ओर रोहित का उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

भाषा सं आनन्द जोहेब

जोहेब