सहारनपुर (उप्र), 29 जनवरी (भाषा) सहारनपुर जिले में एक गांव की पंचायत के कथित आदेश पर एक युवक और युवती पर हमला किया गया, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया कि यह घटना 19 जनवरी को थाना क्षेत्र के तहत बधेली गांव में हुई थी।
उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों से लिखित शिकायतें मिली हैं और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
पुलिस के अनुसार, ननौता इलाके में एक युवक का गांव की एक युवती के साथ कथित तौर पर प्रेम संबंध था। जब वह उससे मिलने उसके घर गया, तो गांव के कुछ लोगों ने दोनों को पकड़ लिया और पंचायत बुलाई।
वायरल वीडियो में युवक को जूते, चप्पल और लाठियों से पीटते हुए देखा जा रहा है, वहीं युवती को कथित तौर पर कुछ महिलाओं ने थप्पड़ मारे। इस दौरान युवक रहम के लिए गिड़गिड़ाता नजर आ रहा है। वीडियो में गांव के कुछ बुजुर्ग लोग भी नजर आ रहे हैं।
वीडियो में कथित तौर पर युवक और युवती पर एक-दूसरे को भाई-बहन कहने का दबाव डाला जा रहा है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कुछ देर तक पिटाई करने के बाद युवक को गांव में दोबारा न आने की चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। बाद में उसकी पत्नी मौके पर पहुंची और उसे अपने साथ ले गई।
जैन ने बताया कि पुलिस ने वायरल वीडियो की जांच की है और मिली शिकायतों के आधार पर मामले की तफ्तीश की जा रही है।
भाषा सं सलीम शफीक
शफीक