सहारनपुर में मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, एक करोड़ का नशीला पदार्थ बरामद

सहारनपुर में मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, एक करोड़ का नशीला पदार्थ बरामद

  •  
  • Publish Date - September 14, 2021 / 04:19 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

सहारनपुर, 14 सितंबर (भाषा) उतर प्रदेश के सहारनपुर में थाना कुतुबशेर पुलिस ने एक महिला सहित चार मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से भारी मात्रा में अवैध स्मैक और अन्य नशीले पदार्थ बरामद किये हैं। जब्त किये गये मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई जा रही है।

सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ एस चन्नपा ने इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रूपये का इनाम देने की घोषणा की है। चन्नपा ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि सहारनपुर में नशीले पदार्थ तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कुतुबशेर पुलिस ने भाजपुर पुलिया से चार नशा तस्करों- समीर पुत्र रमेशचंद निवासी यमुनानगर, मोबीन पुत्र फजलूरहमान निवासी चिलकाना सहारनपुर, सुहैल पुत्र रईस निवासी शाहजहांपुर और सहारनपुर निवासी महिला महराज को फर्जी नम्बर प्लेट लगी स्विफ्ट कार के साथ पकड़ा था। एसएसपी ने बताया कि इनके कब्जे से 700 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। इनके पास से बरामद नशीले पदार्थों की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ रुपये बताई जा रही है। चन्नपा ने बताया कि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इन तस्करों के तार कहां-कहां जुड़े हैं। इन सभी का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है। इनके खिलाफ थाना कुतुबशेर में मामला दर्ज किया गया है।

भाषा सं. वैभव

वैभव