मुजफ्फरनगर में मादक पदार्थ तस्करी के गिरोह का भंडाफोड़, नौ करोड़ रुपये मूल्य स्मैक जब्त

मुजफ्फरनगर में मादक पदार्थ तस्करी के गिरोह का भंडाफोड़, नौ करोड़ रुपये मूल्य स्मैक जब्त

  •  
  • Publish Date - September 4, 2025 / 07:32 PM IST,
    Updated On - September 4, 2025 / 07:32 PM IST

मुजफ्फरनगर, चार सितंबर (भाषा) मुजफ्फरनगर जिले में पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी करने वाले एक गिरोह का बृहस्पतिवार को भंडाफोड़ कर लगभग नौ करोड़ रुपये मूल्य की 1.485 किलोग्राम ‘स्मैक’ जब्त की। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजय कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर बुढ़ाना थाना क्षेत्र में करनाल-मेरठ राजमार्ग पर छंगा होटल के पास की गई।

उन्होंने बताया कि बुढ़ाना पुलिस के नेतृत्व में एक पुलिस दल ने राहत और अरशद नामक दो कथित तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से प्रतिबंधित सामग्री बरामद की।

कुमार ने कहा, ‘पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी शाहजहांपुर से मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली, हरियाणा और उत्तराखंड में मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले एक नेटवर्क का हिस्सा थे।’

उन्होंने बताया कि दोनों के खिलाफ स्वापक ओषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

भाषा सं जफर खारी

खारी