मेरठ में नशे में धुत पति ने ईंट मारकर पत्नी की हत्या की

मेरठ में नशे में धुत पति ने ईंट मारकर पत्नी की हत्या की

मेरठ में नशे में धुत पति ने ईंट मारकर पत्नी की हत्या की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 pm IST
Published Date: October 3, 2021 4:29 pm IST

मेरठ, तीन अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर से सटे थाना पल्लवपुरम के दुल्हैड़ा गांव में रविवार तड़के एक व्यक्ति ने कथित तौर पर शराब के नशे में ईंट मारकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी और फरार हो गया।

थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने दर्ज मामले के आधार पर बताया कि दुल्हैड़ा गांव में शराब पीने के आदी सोनू का बीती रात अपनी पत्नी पूनम से झगड़ा हुआ। उन्होंने कहा कि झगड़े के बाद सोनू घर से चला गया, लेकिन आज तड़के वह नशे में धुत होकर फिर घर पहुंचा और पूनम के सिर पर ईंट से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि रविवार सुबह पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।

 ⁠

थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस ने मौके से खून से सने कपड़े और ईंट बरामद की है तथा फरार आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

भाषा सं नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में