Mirzapur Train Accident News: एक और बड़ा रेल हादसा, ट्रेन से कटकर 8 श्रद्धालुओं की मौत, कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान करने आए थे सभी

Mirzapur Train Accident News: मिर्जापुर जिले के चुनार रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा हुआ है। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है।

  •  
  • Publish Date - November 5, 2025 / 10:31 AM IST,
    Updated On - November 5, 2025 / 10:56 AM IST

Mirzapur Train Accident News/Image Credit: IBC24 Live TV

HIGHLIGHTS
  • मिर्जापुर जिले के चुनार रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा हुआ है।
  • इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है।
  • रेलवे पुलिस बल और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं।

Mirzapur Train Accident News: मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां चुनार रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा हुआ है। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे के बाद हड़कंप मच गया है। रेलवे पुलिस बल और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं। मृतकों के शवों को ट्रैक से हटाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के कार्य किया जा रहा है।

Mirzapur Train Accident Today

Mirzapur Train Accident News:  मिली जानकारी के अनुसार, श्रद्धालु कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान करने के लिए आए हुए थे। इस दौरान वो चुनार रेलवे स्टेशन में ट्रैक पार कर रहे थे। इसी दौरान कालका एक्सप्रेस ट्रैक पर आ गई और श्रद्धालुओं को चपेट में ले लिया। इस हादसे में ट्रेन से कटकर 8 लोगों की मौत हो गई है। हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे पुलिस बल और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं। मृतकों के शवों को ट्रैक से हटाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के कार्य किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:-