बरसात के पानी से भरे गड्ढे में डूबने से आठ वर्षीय बच्चे की मौत
बरसात के पानी से भरे गड्ढे में डूबने से आठ वर्षीय बच्चे की मौत
बलिया (उप्र), आठ अगस्त (भाषा) जिले के फेफना थाना क्षेत्र के गौरा गांव में बरसात के पानी से भरे एक गड्ढे में डूबने से आठ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार बृहस्पतिवार की शाम सत्यम (आठ वर्ष) अपने दोस्त के साथ खेल रहा था कि इस दौरान वह बरसात के पानी से भरे एक गड्ढे में डूब गया।
घटना की जानकारी मिलने पर परिजन उसे तत्काल रसड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां चिकित्सकों ने सत्यम को मृत घोषित कर दिया।
थाना प्रभारी अजय कृष्ण त्रिपाठी ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
भाषा सं जफर नेत्रपाल संतोष
संतोष

Facebook



