बलिया (उप्र), 27 जनवरी (भाषा) बलिया जिले के उभांव थाना क्षेत्र के तुर्तीपार के समीप सरयू नदी में कथित रुप से डूबने के कारण एक वृद्ध की मौत हो गई । पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी है।
पुलिस के अनुसार, पिपरौली बड़ागांव गांव के शिवा दास मौर्य (75) का शव सोमवार की शाम सरयू नदी में मिला।
उभांव थाना प्रभारी संजय शुक्ला ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
उन्होंने बताया कि मौर्य रविवार की दोपहर घर से निकले थे। परिजनों ने खोजबीन की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
भाषा सं आनन्द मनीषा
मनीषा