बरेली में बुजुर्ग की हत्या, बेटे को भी किया गंभीर रूप से घायल

बरेली में बुजुर्ग की हत्या, बेटे को भी किया गंभीर रूप से घायल

बरेली में बुजुर्ग की हत्या, बेटे को भी किया गंभीर रूप से घायल
Modified Date: May 8, 2024 / 09:58 pm IST
Published Date: May 8, 2024 9:58 pm IST

बरेली (उप्र) आठ मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में पुरानी रंजिश के चलते एक 62 वर्षीय बुजुर्ग की दबंगों ने ईट पत्थर से मार कर हत्या कर दी। इस दौरान उसका बेटा भी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक थाना बारादरी के के रहने वाले 62 वर्षीय होरीलाल के बेटे देवेंद्र ने बताया कि वहीं पर रहने वाले विजय, धीरज, मोहित से उनकी पुरानी रंजिश है।

देवेंद्र के हवाले से उन्होंने बताया कि मंगलवार को विवाद के कारण आरोपियों ने उसके घर पर पथराव किया था। इसके बाद उसके पिता होरीलाल ने इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने उसको थाने बुलाया था और वह अपने बेटे अनिल के साथ थाने जा रहा था।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि इस दौरान रास्ते में विजय, धीरज, मोहित, संजय श्याम और राहुल ने उसकी स्कूटी को रोक लिया और पिता-पुत्र पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया और दोनों को बुरी तरह मारा पीटा।

उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद सभी मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने बताया कि होरीलाल की बाद में अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी जबकि उसके बड़े बेटे अनिल का जिला अस्पताल में उपचार जारी है।

पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।

भाषा सं जफर रंजन

रंजन


लेखक के बारे में