हाथरस (उप्र), 10 जनवरी (भाषा) हाथरस जिले के सिकंदराराऊ कोतवाली इलाके में एक कालोनी में शार्ट सर्किट से आग लग जाने से एक बिजली कर्मचारी की जलकर मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
सिकंदराराऊ के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) जेएन अस्थाना ने बताया कि अलीगढ़ जिले के थाना गभाना क्षेत्र के गांव पिपलकोट के रहने वाले अनिल कुमार शर्मा (53) सिकंदराराऊ में नागल जलाल स्थित 220 केवीए बिजली घर पर ट्रांसमिशन में कुशल श्रमिक के रूप में कार्यरत थे।
उन्होंने बताया कि वह इस बिजली घर परिसर में बने आवास में रहते थे। शुक्रवार रात करीब 11:30 बजे शर्मा ड्यूटी के बाद घर पर आए थे और वह कमरे में चारपाई पर सो गए। दूसरे कमरे में उनकी पत्नी सरोज दो युवा बेटियों निशा और भूमिका के साथ सो रही थी।
सीओ ने बताया कि इस दौरान किसी तरह से उनकी रजाई और वहां रखे अन्य समान में आग लग गई और उनकी जलने से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि बिजली विभाग के एसडीओ ने आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।
भाषा सं आनन्द संतोष
संतोष