झांसी में 70 लाख रुपये लेकर निजी कंपनी का कर्मचारी फरार, मुकदमा दर्ज

झांसी में 70 लाख रुपये लेकर निजी कंपनी का कर्मचारी फरार, मुकदमा दर्ज

झांसी में 70 लाख रुपये लेकर निजी कंपनी का कर्मचारी फरार, मुकदमा दर्ज
Modified Date: October 16, 2025 / 02:04 pm IST
Published Date: October 16, 2025 2:04 pm IST

झांसी (उत्तर प्रदेश), 16 अक्टूबर (भाषा) रेलवे के मंडल मुख्यालय से नगदी संग्रह

कर बैंक में जमा करने निकला सीएमएस इन्फो सिस्टम लिमिटेड का एक कर्मचारी करीब 70 लाख रुपये लेकर फरार हो गया। इस संबंध में नवाबाद थाना में मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।

कंपनी के ग्वालियर प्रबंधक गौरव गर्ग की शिकायत पर दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी अंशुल साहू, निवासी प्रेमनगर (कसाईबाबा), 10 से 12 अक्टूबर तक की नगदी रेलवे स्टेशन से एकत्र कर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, स्टेशन शाखा में जमा करने निकला था। लेकिन वह बैंक नहीं पहुंचा और 69,78,642 रुपये लेकर फरार हो गया।

 ⁠

गौरव गर्ग ने आरोपी कर्मचारी की पहचान से जुड़े दस्तावेज पुलिस को सौंप दिए हैं।

थाना नवाबाद के प्रभारी जे.पी. पाल ने बताया कि अंशुल साहू के खिलाफ धोखाधड़ी और गबन का मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा, ‘आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।’

भाषा सं जफर मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में