Dhanush Mrunal Thakur Wedding : वैलेंटाइन डे पर बजने वाली है शहनाई! क्या मृणाल ठाकुर बनेंगी धनुष की दूसरी पत्नी? जानें इस वायरल खबर का पूरा सच
धनुष और मृणाल ठाकुर की शादी की खबरें सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों 14 फरवरी 2026 को वैलेंटाइन डे के मौके पर शादी कर सकते हैं, हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
Dhanush Mrunal Thakur Wedding / Image Credit : Instagram
- धनुष–मृणाल की शादी की खबरें सोशल मीडिया पर ट्रेंड।
- संभव वैलेंटाइन डे, 14 फ़रवरी 2026 को सात फेरे।
- केवल परिवार और करीबी दोस्तों के साथ सादगी से समारोह होने की बात।
एंटरटेनमेंट डेस्क : साउथ के सुपरस्टार धनुष और जानी-मानी एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर इन दिनों अपनी निजी ज़िन्दगी को लेकर चर्चा में हैं। काफी समय से सोशल मीडिया पर इन दोनों की डेटिंग की खबरें सामने आ रही है।( Dhanush Mrunal Thakur Wedding ) दोनों से जुड़ी एक नई खबर फिर से सामने आ रही है, जहाँ दावा किया जा रहा है कि धनुष और मृणाल जल्द ही शादी करके अपने रिश्ते को नया नाम देने वाली है। खबरों की मानें तो धनुष और मृणाल ठाकुर अगले महीने 14 फरवरी 2026 वैलेंटाइन डे के मौके पर सात फेरे ले सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों की शादी धूमधाम से नहीं बल्कि सादगी के साथ होगी, जिसमें सिर्फ परिवार के लोग और खास दोस्त ही शामिल होंगे( Dhanush Second Marriage )। हालांकि, अभी तक न तो धनुष ने और न ही मृणाल ने इन खबरों पर खुलकर कुछ कहा है, लेकिन उनके फैंस इस खबर को लेकर बहुत खुश हैं।
कब हुई डेटिंग की शुरुआत ?
आपको बता दें कि दोनों काफी लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे है। दोनों की डेटिंग को लेकर बातें पिछले साल 2025 से शुरू हुए है। ( Mrunal Thakur Dhanush DatinG )जब मृणाल ठाकुर की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ का प्रीमियर हुआ तब लोगों ने वहां धनुष को देखा और उसके बाद ही उनकी डेटिंग की खबरें उड़ने लगीं। इसके कुछ समय बाद धनुष की फिल्म ‘तेरे इश्क में’ की शूटिंग खत्म हुई और फिल्म की पार्टी में भी मृणाल ठाकुर नजर आईं, जिससे लोगों का शक यकीन में बदल गया है कि इनके बीच कुछ खास चल रहा है।
परिवार वाले इंस्टाग्राम पर करते है फॉलो
सबसे बड़ी बात यह है कि धनुष की दोनों बहनें, कार्तिका और विमला, इंस्टाग्राम पर मृणाल को फॉलो करती हैं। ( Dhanush Mrunal Thakur Valentine’s Day Wedding ) इसे देखकर फैंस कह रहे हैं कि धनुष के परिवार को इस रिश्ते के बारे में सब पता है और शायद उनकी मंजूरी भी मिल चुकी है। आपको बता दें कि धनुष और मृणाल ठाकुर की जोड़ी को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं, लेकिन शादी की बात में कितनी सच्चाई है, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। फिलहाल दोनों सितारों ने चुप्पी साध रखी है, जिसकी वजह से सस्पेंस और बढ़ गया है।
ये भी पढ़ें
- Marpeet Ka Viral Video: कहासुनी से हुई शुरुआत, फिर जमकर चले लाठी-डंडे, जानें आपस में क्यों भीड़ गए दो मुस्लिम परिवार
- Urban Cruiser Highrider: Creta की नींद उड़ाने आ गई ये कार! 28 KMPL माइलेज और फीचर्स देख रह जाएंगे दंग!
- Shapur Zadran Health Update: जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है ये पूर्व तेज गेंदबाज.. विश्वकप में टीम को दिलाई थी पहली जीत.. नाजुक है हालत

Facebook


