CM Yogi Adityanath: पहले मुगलों ने लूटा फिर अंग्रेजों ने तबाह किया, अब जो कुछ बचा वो कांग्रेस और सपा ने… विपक्ष पर जमकर बरसे सीएम योगी आदित्यनाथ

CM Yogi Adityanath: पहले मुगलों ने लूटा फिर अंग्रेजों ने तबाह किया, अब जो कुछ बचा वो कांग्रेस और सपा ने... विपक्ष पर जमकर बरसे सीएम योगी आदित्यनाथ

CM Yogi Adityanath: पहले मुगलों ने लूटा फिर अंग्रेजों ने तबाह किया, अब जो कुछ बचा वो कांग्रेस और सपा ने… विपक्ष पर जमकर बरसे सीएम योगी आदित्यनाथ

CM Yogi Adityanath/Image Source: IBC24

Modified Date: August 21, 2025 / 06:20 pm IST
Published Date: August 21, 2025 6:20 pm IST
HIGHLIGHTS
  • एटा में सीएम योगी का विपक्ष पर तीखा हमला,
  • मुगल- अंग्रेजों लूट के बाद कांग्रेस-सपा से संकट,
  • देश के सामने पहचान का संकट खड़ा कर दिया,

एटा: Etah News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को एटा में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मुगलों और अंग्रेजों द्वारा भारत को लूटने और तबाह करने के बाद जो कुछ भी देश में बचा रह गया था उसे कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने और अधिक नुकसान पहुंचाया और देश के सामने पहचान का संकट खड़ा कर दिया। CM Yogi Adityanath

Read More : “अब तुम्हारा क्या होगा बेटा”, मशहूर सिंगर को एक बार फिर जान से मारने की धमकी, गैंगस्टर के मैसेज ने मचाया हड़कंप

CM Yogi Adityanath:  मुख्यमंत्री योगी एटा में 750 करोड़ रुपए की लागत से स्थापित श्री सीमेंट प्लांट के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में आज डबल इंजन की सरकार के चलते विकास की नई ऊंचाइयों को छूने का काम हो रहा है। सीएम योगी ने कहा की कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की नीयत कभी सबके विकास की नहीं रही। इन्होंने साथ तो सबका लिया लेकिन विकास सिर्फ अपने परिवारों का किया। इनके शासन में न तो व्यापारी सुरक्षित था और न ही बेटियाँ। प्रदेश में अराजकता और असुरक्षा का माहौल था। यही वजह रही कि देश और प्रदेश लगातार पिछड़ते चले गए। Etah News

 ⁠

Read More : ईडी कोर्ट का बड़ा फैसला, आय से अधिक संपत्ति मामले में फंसा मृतक कर्मचारी का परिवार, पत्नी, बेटे और बहू को इतने साल की सजा

CM Yogi Adityanath:  सीएम योगी ने इतिहास का उल्लेख करते हुए कहा की 1947 से पहले, 1907 तक भारत दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था था। सत्रहवीं और अठारहवीं सदी में हम नंबर-1 अर्थव्यवस्था थे। पहले मुगलों ने भारत को लूटा, फिर अंग्रेजों ने उसे तबाह किया और अंततः कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने ऐसी नीतियाँ अपनाईं जिससे देश पहचान के संकट में आ गया। योगी आदित्यनाथ ने वर्तमान सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश की डबल इंजन सरकार की साफ नीयत, स्पष्ट नीति और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति के कारण आज प्रदेश में विश्वास और निवेश का माहौल है। Etah News


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।